सामाजिक संस्था रूफ फाउंडेशन की ओर से दिनांक 1 October 2019 से 3 October 2019 को राजधानी पटना में भयानक बरसात के कारण जलजमाव वाले इलाके में सघन राहत अभियान चलाया और इस मुश्किल स्थिति में फंसे लोगों की मदद की।

इस दौरान संस्था के प्रवीण सिन्हा, प्रिया घोष, अभय सिंह, संजीव कुमार, अभिषेक रंजन, अनिल पटेल और वीरेंद्र कुमार द्वारा ट्रेक्टर पर पूरी सब्जी, बिस्कुट, पानी, दूध, केक समेत अन्य प्रकार की राहत सामग्री लेकर करीब 1500 से अधिक लोगों की मदद की।











इसके लिए संस्था द्वारा एक कम्यूनिटी कैंटीन की भी स्थापना की है, जो राहत सामग्री तैयार करने में लगे है।
Supporting Member – Praveen Sinha, Nitish Kumar, Anil Kumar, Abhay Singh, Sanjeev Kumar & Sonu Kumar
Donation Contribution – Praveen Sinha (Ocean Vision) & Nitish Kumar (Cedna Biotech Pvt.Ltd).