कोरोना महामारी से हुए लॉकडाउन के कारण रूफ फाउंडेशन ने सामाजिक दायित्व निभाना शुरू किया है. लॉकडाउन के कारण उन तमाम ऐसे मजदूर, रिक्शा चालक और वैसे गरीब लोग जो फुटपाथ पर सोते हैं और भीख मांगकर अपना जीवन यापन करते है.
वैसे वो लोग जो इस विपदा की घड़ी में खाने- खाने को मोहताज है, वैसे 500 लोगों को दो वक्त के भोजन की व्यवस्था रूफ फाउंडेशन ने दीन आहार नाम से शुरू की.
ताकि हम अपनी एक छोटी सी कोशिश के द्वारा उन तमाम लोगों को मदद कर सकें जो इस महामारी के कारण वो गरीब जो अपनी रोजी- रोटी गवा कर दो वक्त की रोटी के मोहताज हो गए हैं.
जो गरीब व्यक्ति जो खाना नहीं बना सकते, प्रतिदिन 500 व्यक्ति का खाना बना कर प्रशासन के सहयोग से वितरण किया जा रहा है।
कोरोना महामारी से पीड़ित गरीबों को रूफ फाउंडेशन के तरफ से पटना और आस पास में 3 महीनो तक गरीब लोगों के बीच भोजन वितरित किया गया।
Starting Date: 28 March 2020
End Date : 16 June 2020
Supporting Member: – Praveen Sinha, Manoj Chaturvedi, Sachin Gupta, Sanjeev Kumar, Rakesh Kumar, Gaurav Kumar & Others
Donation Contribution – Bimal Kumar (Anu Anand Construction), Praveen Sinha (Ocean Vision), Pankaj Kumar (Raj Milk), Sushil Kumar Srivastava (Sharp Computer), Veena Manvi (Mahila Vikash Manch), Nitish Kumar (Cedna biotech Pvt.Ltd), Anupama Vats (Beauty Island), Durgesh Nandini (Nandani Foundation, Dr Dinnanath Singh, Aayush Shah, Ishant Kumar Rikki, Santosh singh & Puspa Singh, Zafar Imam, Aashish jha, Dr. Vijay Sankar (PMCH), Alka Barnwal & Jay Sankar Barnwal & Garima Yadav (Ujjawal Foundation).